रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में यूपी के बिजनौर के एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.नाबालिग की मां ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मामले में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर निवासी एक महिला ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी मानसिक रुप से बीमार चल रही थी. जिसके चलते वह कई बार पिरान कलियर दरगाह पर हाजरी के लिए आ चुकी है. उन्होंने बताया कि वह एक अगस्त को घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. महिला ने बताया वह इस समय सिडकुल में रहती है. शनिवार की सुबह उसके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाली महिला ने अपना नाम सोनम निवासी बंधा रोड कोतवाली रुड़की बताया. उसने बताया कि उनकी बेटी को बुखार होने के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढे़ं- महंत रविंद्र पुरी ने कहा तिरंगा नहीं लगाने वालों को हिंदुस्तान में रहने का अधिकार नहीं
इसकी जानकारी होने पर महिला सिविल अस्पताल पहुंची. जहां उसे बेटी ने बताया कि उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है. किशोरी ने बताया कि वह जब रुड़की आ रही थी तो रेलवे स्टेशन पर उसके पीछे कुछ युवक लग गए. वह एक ई-रिक्शा में बैठकर रुड़की आई थी. इसके बाद युवक ने बंधा रोड निवासी अपनी एक महिला रिश्तेदार सोनम के यहां उसे छोड़ दिया. वह कई दिन से सोमन के यहां रह रही थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि सोनम के मकान के पास ही रहने वाले युवक सलमान ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है