हरिद्वार: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गुरुवार को हरिद्वार मे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के इलाहाबाद कुंभ को पूरी दुनिया सराया था. उत्तराखंड सरकार हरिद्वार कुंभ की तैयारी भी काफी अच्छी तरह से कर रही है.
कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी ने कहा कि हरिद्वार कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का वे यूपी सरकार की तरफ से स्वागत करते हैं. यूपी सरकार भी हरिद्वार कुंभ के लिए हर सुविधा मुहैया करा रहे हैं. सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. देश इस समय कोरोना से अंतिम लड़ाई लड़ रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल, लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर रखी बात
वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी हनुमान भक्त हैं, वो संत और महात्माओं का आदर करते हैं. वे हरिद्वार कुंभ में आए तो उनसे भी मिलने आ गए. वहीं, नैनीताल हाई कोर्ट ने हरिद्वार कुंभ को लेकर जो आदेश जारी किए हैं, उस पर नरेंद्र गिरि ने कहा कि वे कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे. उन्होंने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन पर पूरी तरह से पालन करें.
नरेंद्र गिरि ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार ने कुंभ मेले का नोटिफेशन एक अप्रैल से जारी किया है, जबकि 11 मार्च को शाही स्नान हो चुका है. साधु-संतों का मेला तो 11 मार्च से पहले ही शुरू हो गया. सरकार की लिखा पढ़ी में क्या जाता है ये सरकार जाने उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.
नरेंद्र गिरि ने बताया कि वे कल सभी आखड़ों में गए थे, लेकिन वहां पर उन्हें सफाई की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली. अखाड़ों में गंदगी की भरमार थी. ऐसे कही मेला होता है क्या? मुख्य सचिव मेले का निरीक्षण करने आ रहे हैं, उनसे वे निवेदन करेंगे कि वे थोड़ा पैदल चलकर मेले की व्यवस्थाओं को देखें. पूरा हरिद्वार गंदगी का ढेर बना हुआ है.