रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला है. शव को जानवर नोच रहे थे. शव को जानवरों द्वारा नोचते हुए लोगों ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की खबर पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए. जिसमें शव की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के ही इब्राहीमपुर गांव निवासी सैफुल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर की दीवार से सटे एक शव को जानवर नोच रहे थे. लोगों ने शव देखा जिसके बाद सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह अपने कब्जे में लिया और उसकी मौके पर ही शिनाख्त कराने की प्रयास में जुट गई. पुलिस के घंटों प्रयास के बाद पुलिस ने शव की पहचान इब्राहीमपुर गांव निवासी सैफुल के रूप में की. सैफुल कूड़ा बीनने का काम करता था.
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने हत्या मामले का किया खुलासा, आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार
गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल का कहना है कि शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया है. अभी तक मृतक की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.