ETV Bharat / state

हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री निशंक ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक - केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री निशंक ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.

हरिद्वार
हरिद्वार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 4:36 PM IST

हरिद्वार: जिले में चल रहे विकास कार्यों की लेकर गुरुवार को हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में तीर्थ नगरी हरिद्वार विश्व के पटल पर एक अलग रूप में दिखाई देगी.

विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक.

मंत्री निशंक ने बताया कि हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का काम समय से पूरा कर लिया जाएगा. धनौरी से पुरकाजी तक नहर की मरम्मत समेत अन्य विकास कार्यों की भी बैठक में समीक्षा की गई. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री से भी बात हुई है. जल्द ही यूपी और उत्तराखंड के बीच सिंचाई संबंधी विवादों का भी निस्तारण कर लिया जाएगा.

पढ़ें- बिजली गिरने से नहीं ढही थी 'हरकी पैड़ी' की दीवार, जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मंत्री निशंक ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस बार विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं की फाइनल परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. इससे छात्रों के हितों की रक्षा होगी और उन्हें भविष्य में लाभ मिलेगा इस पर लोग बेवजह राजनीति कर रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाया है, जहां छात्र ऑन लाइन मनोचिकित्सकों से जुड़कर अपनी मानसिक परेशानियों का निदान कर सकेंगे.

इस दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निशंक ने इस वित्तिय वर्ष की यह पहली बैठक ली है. बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई है. इसमें प्रमुख रूप से हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया.

हरिद्वार: जिले में चल रहे विकास कार्यों की लेकर गुरुवार को हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में तीर्थ नगरी हरिद्वार विश्व के पटल पर एक अलग रूप में दिखाई देगी.

विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक.

मंत्री निशंक ने बताया कि हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का काम समय से पूरा कर लिया जाएगा. धनौरी से पुरकाजी तक नहर की मरम्मत समेत अन्य विकास कार्यों की भी बैठक में समीक्षा की गई. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री से भी बात हुई है. जल्द ही यूपी और उत्तराखंड के बीच सिंचाई संबंधी विवादों का भी निस्तारण कर लिया जाएगा.

पढ़ें- बिजली गिरने से नहीं ढही थी 'हरकी पैड़ी' की दीवार, जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मंत्री निशंक ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस बार विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं की फाइनल परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. इससे छात्रों के हितों की रक्षा होगी और उन्हें भविष्य में लाभ मिलेगा इस पर लोग बेवजह राजनीति कर रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाया है, जहां छात्र ऑन लाइन मनोचिकित्सकों से जुड़कर अपनी मानसिक परेशानियों का निदान कर सकेंगे.

इस दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निशंक ने इस वित्तिय वर्ष की यह पहली बैठक ली है. बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई है. इसमें प्रमुख रूप से हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया.

Last Updated : Jul 26, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.