रुड़की: शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंदा रोड पर एक मकान में चोरी करते हुए दो चोरों को मकान मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंदा रोड निवासी सलमान बीते दिन अपने एक रिश्तेदार के घर गया था. रात करीब नौ बजे वह घर आया तो दरवाजे की कुंडी खुली हुई मिली, यह देख उन्हें कुछ शक हआ, इसके चलते ही वह दबे पांव मकान के अंदर पहुंचे, मकान के अंदर दो युवक चोरी करते हुए मिले. सलमान ने शोर मचाते हुए इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का-मुक्की करने लगे, सलमान भी उनसे भिड़ गया, शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने दोनों चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया, इसके बाद उन्हें पकड़कर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम मोबीन निवासी बंदा रोड और शोएब निवासी ऊंची पुलिया के पास बंदा रोड बताया है, इनके कब्जे से चोरी का माल भी मिला है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-Fake Raid in Roorkee: फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर उद्योगपति के घर पर फर्जी रेड, दरवाजे तक छोड़ा और हाथ मिलाकर दी विदाई
फैक्ट्री से लोहा चोरी घटना: रुड़की में खाद्य सामग्री बनाने वाली एक फैक्ट्री से अज्ञात चोरों ने लोहा चोरी कर लिया. हालांकि उद्योगपति कुछ दिन पूर्व फर्जी इनकम टैक्स अफसरों से ठगी का शिकार हुए थे, उनके साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी. पीड़ित ने ठगी का शिकार होने पर पुलिस को तहरीर दी थी, हालांकि पुलिस अभी तक ठगी करने वाले आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिर विहार कॉलोनी निवासी सुधीर जैन की सुनहरा रोड पर खाद्य सामग्री बनाने की फैक्ट्री है. जहां बीती रात फैक्ट्री परिसर में रखा लोहा किसी ने चोरी कर लिया,सुबह फैक्ट्री से लोहा चोरी होने की जानकारी मिली. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि फैक्ट्री में चोरी होने की सूचना मिली है, इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी.