लक्सर: कच्ची शराब के साथ लक्सर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन शराब तस्करों के पास से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. पुलिस को कच्ची शराब बनाने की भट्ठी भी मिली. शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा.
भीकमपुर गांव में पकड़ा गया शराब तस्कर: बता दें नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए हरिद्वार एसएसपी के आदेश के अनुसार लक्सर पुलिस ने अभियान चलाया. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव रंजीतपुर भीकमपुर के खेतों में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की. मौके पर मिली कच्ची शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया. पुलिस टीम को मौके पर 2000 लीटर लहन भी मिली. लहन को नष्ट करते हुए शराब बनाने उपकरण कब्जे में ले लिए गए.
इधर पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. मगर पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी को रंजीतपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज पुत्र आनंद बताया. पुलिस आरोपी को लक्सर कोतवाली ले आई और संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Haridwar Illegal Liquor: अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा, 10 हजार लीटर लहन नष्ट की
कुआंखेड़ा में भी पकड़ा गया शराब तस्कर: वहीं लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव में ट्यूबेल पर एक आरोपी को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम चरण सिंह उर्फ पंजाब पुत्र कल्लन है. वो कुआंखेड़ा, लक्सर का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है. वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर विक्रमपुर से एक आरोपी को शराब की भट्ठी व उपकरण और 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किाय है. साथ ही कुआंखेड़ा गांव से एक आरोपी को 5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.