हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में रहने वाले श्रमिकों के बीच रविवार शाम पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आपस में झगड़ा कर माहौल बिगाड़ रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सलेमपुर में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली. झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के बावजूद आपस में मारपीट कर रहे लोग समझने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी.
पुलिस ने मौके से एक पक्ष के अशोक कुमार निवासी शक्तिनगर सलेमपुर, अनिकेत निवासी खीमसेपुर जिला फरीदाबाद, दीपक निवासी शक्तिनगर और दूसरे पक्ष के राजीव डबराल निवासी शक्तिनगर सलेमपुर, सचिन और मोनू राणा निवासी शिवालिकनगर रानीपुर को हिरासत में ले लिया.
पढे़ं- बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल मांग रही इंसाफ, थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप
जिसके बाद पुलिस फोर्स बुलाकर सभी को पकड़कर कोतवाली रानीपुर ले आई. यहां आकर भी दोनों पक्ष मामला निपटाने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. सभी का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है.