ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: बीच बाजार युवकों ने होमगार्ड का डंडा छीना, मचाया हुड़दंग - रुड़की में होमगार्ड से बदतमीजी

रुड़की शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो बाइक सवार युवक कार सवार शख्स के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं. दोनों युवक नशे में हैं और कार सवार को डराने के लिए उन्होंने होमगार्ड का डंडा भी छीन लिया.

video-goes-viral
video-goes-viral
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:26 PM IST

रुड़कीः शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क पर मामूली विवाद में बीच-बचाव करने आए होमगार्ड के साथ युवकों ने बदतमीजी कर दी. इन हुड़दंगियों ने पहले एक शख्स के साथ गाली-गलौज की. फिर होमगार्ड के रोकने पर उससे डंडा छीन लिया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी मौके से फरार हैं, उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

वायरल वीडियो.

घटना 28 दिसंबर यानि सोमवार दोपहर बाद की है. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीटीगंज के पास एक कार और बाइक की मामूली टक्कर हो गई. बताया जा रहा है बाइक सवार दोनों युवक नशे में थे. नशे में धुत इन युवकों ने कार सवार शख्स के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. वीडियो में सफेद धोती पहना शख्स कार सवार है, जिसके साथ बाइक सवार हुड़दंगी गाली-गलौज कर रहे हैं. सड़क पर हो रहे हंगामे को देखते हुए होमगार्ड मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की.

इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई और लोग बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास करते रहे. लेकिन नशे में होश गंवा चुके इन युवकों ने किसी की परवाह नहीं की. इस दौरान कार सवार शख्स से विवाद बढ़ने पर जब होमगार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने होमगार्ड का डंडा ही छीन लिया और कार सवार को दिखाकर धमकाने लगे. इस बीच ये पूरा वाकया किसी राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

पढ़ेंः देहरादून: लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मामला बढ़ता देख होमगार्ड ने पुलिस को सूचना दी. इससे पहले पुलिस टीम मौके पर पहुंचती, आरोपी फरार हो गए. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रुड़कीः शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क पर मामूली विवाद में बीच-बचाव करने आए होमगार्ड के साथ युवकों ने बदतमीजी कर दी. इन हुड़दंगियों ने पहले एक शख्स के साथ गाली-गलौज की. फिर होमगार्ड के रोकने पर उससे डंडा छीन लिया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी मौके से फरार हैं, उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

वायरल वीडियो.

घटना 28 दिसंबर यानि सोमवार दोपहर बाद की है. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीटीगंज के पास एक कार और बाइक की मामूली टक्कर हो गई. बताया जा रहा है बाइक सवार दोनों युवक नशे में थे. नशे में धुत इन युवकों ने कार सवार शख्स के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. वीडियो में सफेद धोती पहना शख्स कार सवार है, जिसके साथ बाइक सवार हुड़दंगी गाली-गलौज कर रहे हैं. सड़क पर हो रहे हंगामे को देखते हुए होमगार्ड मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की.

इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई और लोग बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास करते रहे. लेकिन नशे में होश गंवा चुके इन युवकों ने किसी की परवाह नहीं की. इस दौरान कार सवार शख्स से विवाद बढ़ने पर जब होमगार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने होमगार्ड का डंडा ही छीन लिया और कार सवार को दिखाकर धमकाने लगे. इस बीच ये पूरा वाकया किसी राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

पढ़ेंः देहरादून: लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मामला बढ़ता देख होमगार्ड ने पुलिस को सूचना दी. इससे पहले पुलिस टीम मौके पर पहुंचती, आरोपी फरार हो गए. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.