लक्सर: रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल के हरिद्वार रोड स्थित गेट के पास इंडियन बैंक के ठीक सामने गन्ने का ओवरलोड ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से 4 बाइक और चाऊमीन बेचने वाले की ठेली गन्ने में दब गई. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सीधा करने का प्रयास शुरू कर दिया है.
![truck overturns in Laksar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10441716_uk.jpg)
मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि ट्रक बड़ी तेजी से आ रहा था और जल्दी लाइन में लगने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा और एक ठेली के ऊपर पलट गया. जहां पर चाऊमीन खा रहे लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचा ली, लेकिन उनकी बाइक और चाऊमीन की ठेली ट्रक के नीचे दब गई. शुगर मिल की क्रेन मौके पर पहुंच गई है और ट्रक को सीधा करने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- कैबिनेट बैठक: आबकारी नीति को मंजूरी, 8 फरवरी से कक्षा 6 से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल
व्यापार मंडल लक्सर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि ओवरलोड ट्रक बड़ी संख्या में मिल में आते हैं. न तो प्रशासन इस ओर ध्यान देता है न ही पुलिस. इसलिए उन्होंने मांग की है कि ओवरलोडिंग ट्रकों और ट्रालों पर रोक लगाई जाए, जिससे कि दुर्घटनाएं रोकी जा सके.