ETV Bharat / state

लक्सर: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराया कंटेनर - Govardhanpur village of Laksar

लक्सर में कंटेनर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. पेड़ से टकराने की वजह से कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया है. बाइक सवार को भी हल्की चोटें आई हैं.

Laksar
लक्सर
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 5:19 PM IST

लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र स्थित गोवर्धनपुर गांव से थोड़ी दूरी पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. बताया जा रहा है कि सड़क पर जा रहे बाइक सवार को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार को भी हल्की चोटें आई हैं, जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. लेकिन कंटेनर पेड़ और सड़क के बीच बने गड्ढे में फंस गया है. गड्ढे से कंटेनर को बाहर निकालने के लिए दो क्रेनों को भी बुलाना पड़ा.

बता दें, रविवार को लक्सर पुरकाजी मार्ग स्थित गोवर्धन पुर गांव से थोड़ी ही दूरी यह हादसा उस समय हुआ, जब सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के दौरान कंटेनर का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कंटेनर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. इस दौरान कंटेनर गड्ढे में फंस गया. कंटेनर को निकालने के लिए दो क्रेनों को बुलाना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन से कंटेनर को बाहर निकाला गया.
पढ़ें- कार और ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचे-कारतूस सहित कैश बरामद

खानपुर थाना अध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर चालक और बाइक सवार के बीच समझौता हो गया है. लिखित शिकायत मिली तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में बाइक सवार को हल्की चोटें आई थी, जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र स्थित गोवर्धनपुर गांव से थोड़ी दूरी पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. बताया जा रहा है कि सड़क पर जा रहे बाइक सवार को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार को भी हल्की चोटें आई हैं, जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. लेकिन कंटेनर पेड़ और सड़क के बीच बने गड्ढे में फंस गया है. गड्ढे से कंटेनर को बाहर निकालने के लिए दो क्रेनों को भी बुलाना पड़ा.

बता दें, रविवार को लक्सर पुरकाजी मार्ग स्थित गोवर्धन पुर गांव से थोड़ी ही दूरी यह हादसा उस समय हुआ, जब सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के दौरान कंटेनर का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कंटेनर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. इस दौरान कंटेनर गड्ढे में फंस गया. कंटेनर को निकालने के लिए दो क्रेनों को बुलाना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन से कंटेनर को बाहर निकाला गया.
पढ़ें- कार और ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, दो तमंचे-कारतूस सहित कैश बरामद

खानपुर थाना अध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर चालक और बाइक सवार के बीच समझौता हो गया है. लिखित शिकायत मिली तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में बाइक सवार को हल्की चोटें आई थी, जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.