रुड़की: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. आप ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को सीएम चेहरा बनाया है. आप के सीएम फेस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव लड़ने से पहले अरविंद केजरीवाल अपना चेहरा बचाएं. केजरीवाल दिल्ली में पहले अपना चेहरा बचा लें. केजरीवाल पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं. जिस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति उन्होंने दिल्ली में की है, जिस तरह से उन्होंने दिल्ली में मतदाताओं को बरगलाने का काम किया है, उसे हर कोई समझ चुका है.
पढ़ें- विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वैसे भी उत्तराखंड ने कभी भी क्षेत्रीयों दलों को महत्व नहीं दिया है. उत्तराखंड हमेशा राष्ट्रीय दलों के साथ रहा है. चुनाव में जनता सही निर्णय लेगी. बता दें कि गुरुवार 19 अगस्त को त्रिवेंद्र सिंह रावत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. तभी उन्होंने पत्रकारों के इन सवालों का जवाब दिया. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन महोत्सव 2021 के तहत पौधा रोपण भी किया.