ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा से जुड़ी बैठकों में ना बुलाने पर ट्रैवल कारोबारी खफा, परिवहन आयुक्त को हटाने की मांग - हरिद्वार टेंपो ट्रेवल्स एसोसिएशन

देहरादून में चारधाम यात्रा की तैयारी से जुड़ी बैठक में हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों को ना बुलाने से कारोबारियों ने परिवहन आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीएम धामी से परिवहन आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि चारधाम यात्रा से हरिद्वार को अलग करने की साजिश रची जा रही है.

Travel traders protest
ट्रैवल कारोबारियों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:23 PM IST

हरिद्वारः देश की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. शासन-प्रशासन ने यात्रा की तैयारी तेज कर दी है. यात्रा की तैयारी को लेकर हर दिन शासन-प्रशासन की ओर से बैठकों का दौर जारी है. इसी सिलसिले में देहरादून में होने वाली बैठक का निमंत्रण न मिलने से नाराज हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने परिवहन आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन किया. ट्रैवल कारोबारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री से परिवहन आयुक्त को हटाने की मांग भी की है.

चारधाम यात्रा पर हरिद्वार में न केवल आम व्यापार बल्कि विशेष रूप से ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह से निर्भर रहता है. कुछ साल पहले तक चारधाम यात्रा हरिद्वार से ही शुरू हुआ करती थी. लेकिन बीते कुछ सालों से यह यात्रा ऋषिकेश स्थानांतरित कर दी गई, जिसका उस समय भी हरिद्वार के ट्रैवल्स कारोबारियों ने विरोध किया था. लेकिन अब आलम यह हो गया है कि चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन आयुक्त द्वारा बुलाई कई महत्वपूर्ण बैठकों में हरिद्वार के ट्रैवल्स कारोबारियों और उनकी यूनियनों को आमंत्रित तक नहीं किया गया, जिसका विरोध अब शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरेवान', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

ट्रैवल कारोबारियों ने आरोप लगाया कि 18 अप्रैल को देहरादून में होने वाली बैठक में हरिद्वार से किसी भी ट्रांसपोर्ट संगठन के पदाधिकारी को नहीं बुलाया गया है. जबकि चारधाम यात्रा में हरिद्वार का महत्वपूर्ण योगदान है. हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के सभी जिलों के ट्रैवल कारोबारियों को बैठक का निमंत्रण देकर उत्तराखंड के अधिकारी हरिद्वार को उत्तराखंड से अलग रखने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग है कि ऐसे अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए.

हरिद्वार टेंपो ट्रैवल्स एसोसिएशन से जुड़े ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि जब भी चारधाम यात्रा शुरू होती है तो सबसे पहले यात्री हरिद्वार से ही यात्रा की शुरुआत करते हैं. यहीं पर यात्रा का पूजन होता है लेकिन विभाग जो कर रही है, उसका जनता को विरोध करना पड़ेगा. उन्होंने साफ कहा कि हरिद्वार के ट्रैवल्स कारोबारियों की अनदेखी करने वाले ऐसे अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. हम सिर्फ यही चाहते हैं कि जो भी पर्यटक बाहर से हरिद्वार या उत्तराखंड आए, उसे यहां पर बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए. बैठक के माध्यम से हम विभाग को इन मामलों में बेहतर सुझाव भी दे सकते हैं. बेहतर व्यवस्था होने पर ही पर्यटक सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करके वापस जाएगा.

हरिद्वारः देश की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. शासन-प्रशासन ने यात्रा की तैयारी तेज कर दी है. यात्रा की तैयारी को लेकर हर दिन शासन-प्रशासन की ओर से बैठकों का दौर जारी है. इसी सिलसिले में देहरादून में होने वाली बैठक का निमंत्रण न मिलने से नाराज हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने परिवहन आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन किया. ट्रैवल कारोबारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री से परिवहन आयुक्त को हटाने की मांग भी की है.

चारधाम यात्रा पर हरिद्वार में न केवल आम व्यापार बल्कि विशेष रूप से ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह से निर्भर रहता है. कुछ साल पहले तक चारधाम यात्रा हरिद्वार से ही शुरू हुआ करती थी. लेकिन बीते कुछ सालों से यह यात्रा ऋषिकेश स्थानांतरित कर दी गई, जिसका उस समय भी हरिद्वार के ट्रैवल्स कारोबारियों ने विरोध किया था. लेकिन अब आलम यह हो गया है कि चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन आयुक्त द्वारा बुलाई कई महत्वपूर्ण बैठकों में हरिद्वार के ट्रैवल्स कारोबारियों और उनकी यूनियनों को आमंत्रित तक नहीं किया गया, जिसका विरोध अब शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में चार चांद लगाएगा 'कैरेवान', जानिए क्या है मोटर होम की खासियत

ट्रैवल कारोबारियों ने आरोप लगाया कि 18 अप्रैल को देहरादून में होने वाली बैठक में हरिद्वार से किसी भी ट्रांसपोर्ट संगठन के पदाधिकारी को नहीं बुलाया गया है. जबकि चारधाम यात्रा में हरिद्वार का महत्वपूर्ण योगदान है. हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के सभी जिलों के ट्रैवल कारोबारियों को बैठक का निमंत्रण देकर उत्तराखंड के अधिकारी हरिद्वार को उत्तराखंड से अलग रखने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग है कि ऐसे अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए.

हरिद्वार टेंपो ट्रैवल्स एसोसिएशन से जुड़े ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि जब भी चारधाम यात्रा शुरू होती है तो सबसे पहले यात्री हरिद्वार से ही यात्रा की शुरुआत करते हैं. यहीं पर यात्रा का पूजन होता है लेकिन विभाग जो कर रही है, उसका जनता को विरोध करना पड़ेगा. उन्होंने साफ कहा कि हरिद्वार के ट्रैवल्स कारोबारियों की अनदेखी करने वाले ऐसे अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. हम सिर्फ यही चाहते हैं कि जो भी पर्यटक बाहर से हरिद्वार या उत्तराखंड आए, उसे यहां पर बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए. बैठक के माध्यम से हम विभाग को इन मामलों में बेहतर सुझाव भी दे सकते हैं. बेहतर व्यवस्था होने पर ही पर्यटक सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करके वापस जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.