हरिद्वार: रानीपुर मोड़ स्थित विशाल ऑप्टिकल के समीप भूमिगत लाइन के बॉक्स से तकनीकी टीम के लोग कनेक्शन का काम कर रहे थे. बॉक्स में जैसे ही कनेक्शन के लिए केबिल लगाई तो तुरंत फॉल्ट होते हुए धमाका हुआ. इससे व्यापारी नेता की ऑप्टिकल की दुकान में आंखों की जांच वाले सामान के साथ ऑप्टिकल की मशीनें फुंक गईं. इसके साथ ही कई और चीजें भी खराब हुईं.
इससे नाराज होकर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया. तकनीकी टीम के सदस्यों का घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाई.
पढ़ें: राजाजी नेशनल पार्क में कर्मचारियों की कमी, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
विशाल गर्ग ने कहा कि उनकी दुकान में लगी मशीनें फुंकने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. नुकसान की भरपाई संबंधित कार्यदाई संस्था की ओर से अगर नहीं की गई तो मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही मामले को कोर्ट ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि भूमिगत विद्युत लाइन डालने वाली कार्यदायी संस्था लापरवाही से काम कर रही है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.