लक्सर: नगर के बालावाली मार्ग पर अकोढा कला गांव के पास तेज गति से आ रही सरिया से लदी ट्रैक्टर ट्राली का नियंत्रित होकर तालाब में समा गई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने घायल चालक को बमुश्किल बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें:मधुबन आश्रम के महंत परमानंद पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ा कला गांव के समीप सरिया से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया. इस दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने चालक को तालाब से निकाला. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसी हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, रायसी गांव में एक घर का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके लिए ट्रैक्टर चालक परवेज सरिया लादकर गांव आ रहा है. इस बीच तेज गति होने के कारण बालावाली मार्ग ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचा.