रुड़की: झबरेड़ा थाने के अंतर्गत कोटवाल आलमपुर के समीप एक ट्रैक्टर गंगनहर में जा गिरा. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर में एक और व्यक्ति सवार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.
गौर हो कि सुबह जब लोग पुल से गुजरे तो पुल की बाउंड्री टूटी देखी और नीचे नहर में ट्रैक्टर फंसा देखा. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पहले तो ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि लोगों के अनुसार ट्रैक्टर में एक और सवार बताया जा रहा है. जिसकी खोजबीन की जा रही है. जिसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया.
पढ़ें-भीमताल में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कॉलेज प्रशासन में मचा हड़कंप
ग्रामीणों के अनुसार घटना बीते देर रात की है और ट्रैक्टर में दो व्यक्ति सवार थे. ग्रामीणों के अनुसार यह पहला मामला नहीं है. पुल की छोटी बाउंड्री से नीचे नहर में गिरकर कई हादसे घटित हो चुके हैं. जिसकी ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखित में सूचनाएं भी दी लेकिन इसके बावजूद विभाग नहीं जागा. वहीं विभाग की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुल की बाउंड्री छोटी होने के चलते हादसे घटित होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर विभाग उनकी समस्या को गंभीरता से लेता तो हादसों पर लगाम लग पाती.