हरिद्वार: एक माह बाद आज मध्यरात्रि से एक बार फिर हरिद्वार के गंगा घाटों पर रौनक लौटेगी, क्योंकि गंगनहर को खोल दिया जाएगा. हर साल दशहरे से दीपावली तक होने वाली गंगनहर बंदी को इस बार कुंभ मेले की तैयारियों के चलते दशहरे से 10 दिन पूर्व बंद कर दिया गया था.
दरअसल, कुंभ मेले के चलते गंगनहर में कई घाटों और पुलों का निर्माण होना था. इसके अलावा यूपी सिंचाई विभाग को मानसून सीजन के बाद हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली इस गंगनहर की मरम्मत भी करनी थी. गंगनहर में जल प्रवाह बन्द कर देने से गंगा घाटों पर से रौनक गायब हो गई थी. ऐसे में दीपावली की मध्यरात्रि से एक बार फिर रौनक लौटेगी.
पढ़ें- दीपावली पर बन रहा शुभ योग, जानिए पूजन विधि और मुहूर्त
अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि आज रात मध्यरात्रि के दौरान गंगा वापस लौट आएगी गंगा बंदी के दौरान कई कार्य कुंभ मेले के लिए कराए गए हैं, जो कि अब पूरे हो चुके हैं. अब घाटों पर सौंदर्यीकरण का कार्य चलना है, जोकि 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा.