लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में गौमाता जागरूकता पदयात्रा महाकुंभ का आयोजन हुआ. लक्सर से यूपी के मुजफ्फरनगर होते हुए तीर्थस्थल शुक्रताल में ये पदयात्रा सपन्न होगी.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए गौ सेवक डॉ. विनीत धमात ने बताया कि 'गौ माता बचाओ' के नेतृत्व में गौ जागरूकता पदयात्रा लक्सर से शुरू होकर वाया पुरकाजी-मुजफ्फरनगर होते हुए तीर्थस्थल शुक्रताल में पहुंचकर संपन्न होगी.
डॉ. विनीत ने बताया कि गौ जागरूकता पदयात्रा का उद्देश्य सरकार से गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाना है. साथ ही इस धार्मिक पदयात्रा के माध्यम से सर्व समाज को जागरूक कर पूरे भारतवर्ष में गौमाता को सम्मान दिलाना है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: पहली बार गढ़वाली बोली में हो रहा रामलीला का मंचन, रासी तांदी नृत्य ने मोहा मन
डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि गौ माता को सम्मान मिलना चाहिए. जगह-जगह गौ माता इधर-उधर भटक रही हैं. उनके लिए गौशाला का प्रबंध हर क्षेत्र में होना चाहिए. साथ ही गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए.