हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को पास के सरकार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा नहर पटरी पर हुआ.
बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक बोलेरो कार ज्वालापुर से नहर पटरी होते हुए बहादराबाद की तरफ आ रही थी. बताया जा रहा है कि चालक वाहन को काफी तेजी से चला रहा था. इस दौरान जैसे ही वो नहर पटरी स्थित दरगाह के पास ही पहुंचा कि सामने से आ रही ई-रिक्शा को उसने जोरदार टक्कर मार दी.
पढ़ें- देहरादून में शादी का झांसा देकर युवती से रेप, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
टक्कर लगने के बाद बोलेरो और ई-रिक्शा दोनों ही नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में ई रिक्शा सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने 108 की मदद से जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया. इनमें से एक यात्री की हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है. बोलेरो चालक रोहिताश निवासी झबरा बिजनौर को मामूली चोटें आई हैं. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि ई-रिक्शा चालक और सवारी के नाम पता की जानकारी जुटाई जा रही है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.