रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले. मामला यहीं पर नहीं थमा, कुछ ही देर में धारदार हथियार से हमले से लेकर फायरिंग तक हो गई. इस झगड़े में तीन लोग घायल भी हो गई. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक, मंगलौर के थितकी कवादपुर गांव में दो किसानों के बीच खेत में पानी डालने को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग तक की गई. इस घटना में 3 लोग जख्मी हो गए. झगड़े की सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामला शांत कराया. पुलिस ने घायलों को 108 के जरिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ेंः लालकुआं के अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने पहुंचाया थाने
जहां पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने दो लोगों की हालत को नाजुक मानते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उधर, सूचना मिलने पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि और माहौल खराब न हो, इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई. इसके बाद एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी जुटाई जा रही है, जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.- अजय सिंह, एसएसपी, हरिद्वार