हरिद्वार: जैविक और आयुर्वेद उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. एशिया ऑर्गेनिक एवं वैलनेस टूरिज्म के नाम से आयोजित प्रदर्शनी में देशभर के 10 राज्यों से ऑर्गेनिक और आयुर्वेद उत्पादक इकाइयां भाग ले रही हैं. प्रदर्शनी में सीएसआईआर और सीबीआरआई जैसी कई सरकारी संस्थानों के स्टाल लगाकर ऑर्गेनिक उत्पादों की जानकारी लोगों को दी जा रही है.
हरिद्वार के लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेम नगर आश्रम पहुंचकर शुक्रवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान बीजेपी विधायक आदेश चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ऑर्गेनिक और आयुर्वेद उत्पाद भारत की आत्मनिर्भरता का आधार हैं. आज के दौर में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ऐसी प्रदर्शनी की बहुत जरूरत है. कोरोना काल में जब कई देशों को अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी, तब आत्मनिर्भर भारत मजबूती से खड़ा रहा.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव बोले विश्व में होगा गुरुकुल शिक्षा पद्धति का समावेश, योग सिखाता है जीने की कला
वहीं हैदराबाद में हुई नारेबाजी पर बोलते हुए हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह वही लोग हैं, जिन लोगों को देश की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. यह वही लोग हैं जो कह रहे थे कि जब धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेंगी. लेकिन जब धारा 370 हटी तो एक चूहा तक नहीं मरा. आज देश एक ऐसे योद्धा के हाथ में है जो देश को बहुत ही अच्छी तरह चलाना जानता है.