हरिद्वार: वन प्रभाग के लालढांग क्षेत्र में एक के बाद एक तीन गुलदारों के शव मिलने से वन प्रभाग में हड़कंप मच गया. हरिद्वार वन प्रभाग की चिड़ियापुर रेंज में ग्रामीणों की सूचना पर वन महकमे ने एक गुलदार के शव को बरामद किया. थोड़ी देर के अंतराल पर दो अन्य गुलदारों के मरने की सूचना पर वन महकमा सकते में आ गया.
जिस स्थान पर गुलदारों के शव मिले हैं, वह स्थान राजाजी टाइगर रिजर्व, लैंसडाउन वन प्रभाग और हरीद्वार वन प्रभाग का जंक्शन माना जाता है. इतने संवेदनशील स्थान पर तीन शवों के मिलने से वन विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आदर्श इंटर कॉलेज मुवानी में प्रवक्ताओं के 6 पद खाली, स्थानीय लोगों किया DM का किया घेराव
डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि सुबह रवासन नदी के पास गुलदार का एक शव मिला है. जब इस शव की जांच हो रही थी तभी दो अन्य गुलदारों के मरने की सूचना मिली. इन सभी मामलो में इलाके में कॉम्बिंग कर जांच की जा रही है. डीएफओ ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जहर का सेवन गुलदारों की मौत का कारण लग रहा है. आगे की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही हो पाएगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में फॉरेंसिक सबूतों की भी तलाश की जा रही है.