हरिद्वार: इन दिनों जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो चले हैं. इसकी एक बानगी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भी देखने को मिली. जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा की दीवार में लगे रोशनदान को तोड़कर चोरों ने स्ट्रॉंग रूम तोड़ने का प्रयास किया. गनीमत यह रही कि चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये. हालांकि, चोर अपने साथ मॉडेम, टेकराउटर व राउटर ले गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने कहा जिला सहकारी बैंक सीतापुर के शाखा प्रबंधक विपुल चौधरी ने पुलिस को शिकायत की. शाखा प्रबंधक ने बताया कि 11 और 12 दिसंबर को बैंक में अवकाश था. सोमवार को जब विपुल चौधरी सुबह साढ़े नौ बजे बैंक में पहुंचे तो उन्होंने शाखा की पूरब की दीवार में लगे हुए रोशनदान को टूटा देखा. इसके बाद अन्य सामान की जांच की तो शाखा स्ट्रॉंग रूम के दरवाजे का हैंडल भी टूटा मिला. वहीं, शाखा में लगे मॉडेम, टेकराउटर और राउटर को चोर ले गए.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में ऑस्ट्रेलियन बीबीएल मैच पर सट्टा लगाते हरियाणा के चार लोग गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले भी ज्वालापुर के सीतापुर क्षेत्र में चोरों ने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया था. मगर उस समय पुलिस के गश्त पर आ जाने के कारण चोरों को भागना पड़ा था. ज्वालापुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही घटनाओं को रोक पाना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है. कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.