ETV Bharat / state

गुरुकुल महाविद्यालय के जरूरी दस्तावेजों पर चोरों ने किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार स्थित गुरुकुल महाविद्यालय के अहम दस्तावेज चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में मुख्य अधिष्ठाता ने कनखल थाने में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Thieves stole important documents of Gurukul College
गुरुकुल महाविद्यालय में चोरी
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 10:21 PM IST

हरिद्वार: गुरुकुल महाविद्यालय में चोरों ने जरूरी दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया. गुरुकुल के मुख्य अधिष्ठाता ने कनखल थाने में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें इस मुकदमे में पूर्व अधिष्ठाता और एक निदेशक को नामजद कराया गया है. पूर्व में भी इस महाविद्यालय को लेकर कई तरह के विवाद हो चुके हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पक्ष से जुड़े मुख्य अधिष्ठाता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक गुट से जुड़े तीन लोगों पर कार्यालय का ताला तोड़कर अहम दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगाया. मामले में मुख्य अधिष्ठाता ने कनखल थाने में एफआईआर कराया है.

गौरतलब है कि गुरुकुल महाविद्यालय पर कब्जे को लेकर दो साल पहले दो गुटों में जबरदस्त विवाद हुआ था. स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन वाले गुट से जुड़े महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता सोमप्रकाश चौहान ने कनखल थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में उन्होंने बताया कि फरवरी माह में कार्यालय का ताला तोड़कर दस्तावेज चोरी कर लिए गए थे.

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra: यात्रियों की संख्या 23.60 लाख के पार, आज 17,764 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

इस संबंध में पदाधिकारी बलवंत सिंह चौहान ने भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पूर्व मुख्य अधिष्ठाता क्षेत्रपाल सिंह चौहान, यशवंत सिंह चौहान और संस्था की भूमि पर बने कालेज एसडीआईएमटी के निदेशक अनिल गोयल ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: गुरुकुल महाविद्यालय में चोरों ने जरूरी दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया. गुरुकुल के मुख्य अधिष्ठाता ने कनखल थाने में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें इस मुकदमे में पूर्व अधिष्ठाता और एक निदेशक को नामजद कराया गया है. पूर्व में भी इस महाविद्यालय को लेकर कई तरह के विवाद हो चुके हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पक्ष से जुड़े मुख्य अधिष्ठाता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक गुट से जुड़े तीन लोगों पर कार्यालय का ताला तोड़कर अहम दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगाया. मामले में मुख्य अधिष्ठाता ने कनखल थाने में एफआईआर कराया है.

गौरतलब है कि गुरुकुल महाविद्यालय पर कब्जे को लेकर दो साल पहले दो गुटों में जबरदस्त विवाद हुआ था. स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन वाले गुट से जुड़े महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता सोमप्रकाश चौहान ने कनखल थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में उन्होंने बताया कि फरवरी माह में कार्यालय का ताला तोड़कर दस्तावेज चोरी कर लिए गए थे.

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra: यात्रियों की संख्या 23.60 लाख के पार, आज 17,764 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

इस संबंध में पदाधिकारी बलवंत सिंह चौहान ने भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पूर्व मुख्य अधिष्ठाता क्षेत्रपाल सिंह चौहान, यशवंत सिंह चौहान और संस्था की भूमि पर बने कालेज एसडीआईएमटी के निदेशक अनिल गोयल ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.