ETV Bharat / state

लक्सर में गर्मी से राहत पाने को छतों पर सोए थे लोग, चोरों ने 5 घरों से उड़ाया 40 लाख का माल - लक्सर ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के लक्सर में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बीती दो दिनों के अंदर लक्सर में चोरी की 10 से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं. रविवार रात को भी चोरों ने दो गांवों में पांच घरों पर हाथ साफ किया और वहां से करीब 40 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया.

Laksar
Laksar
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 3:15 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के रायसी और नगला गांव में चोरों ने चोरी की 5 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. दोनों गांवों के 5 घरों से बदमाशों ने करीब 40 लाख के माल पर हाथ साफ किया है, जिसमें नकदी और ज्वेलरी है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रायसी गांव में चोरों ने नाथीराम, आत्माराम और टिंकू के घरों में चोरी की है. तीनों घरों से करीब 30 लाख रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी हुई है. वहीं नगला गांव में सतीश और अजीत के घर में चोरी हुई है. यहां से भी चोरों ने करीब 10 लाख की नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है. बताया जा रहा है कि चोर काफी शातिर थे. उन्होंने पहले पूरे इलाके की रेकी थी, उसी के बाद चोरों की इन वारदातों को अंजाम दिया.
पढ़ें- हाईकोर्ट के जज के नाम पर जिला कोर्ट के एडीजे से ठगे डेढ़ लाख, मुकदमा दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, उन घरों से सभी लोग घर में गर्मी के कारण आगन में सो रहे थे. वहीं, कुछ लोग घर की छतों पर सोए हुए थे. लक्सर में चोरों का आतंक किस कदर बढ़ता जा रहा है कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 जून की रात को भी चोरों ने लक्सर-बसेड़ी मार्ग एक साथ 6 दुकानों के ताले तोड़े थे. चोरों की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. पुलिस अभी दुकानों में हुई चोरी के मामले को खोल भी नहीं पाई थी कि बीती रात चोरों ने फिर से 5 घरों में लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चोरी की कुल कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के रायसी और नगला गांव में चोरों ने चोरी की 5 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. दोनों गांवों के 5 घरों से बदमाशों ने करीब 40 लाख के माल पर हाथ साफ किया है, जिसमें नकदी और ज्वेलरी है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रायसी गांव में चोरों ने नाथीराम, आत्माराम और टिंकू के घरों में चोरी की है. तीनों घरों से करीब 30 लाख रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी हुई है. वहीं नगला गांव में सतीश और अजीत के घर में चोरी हुई है. यहां से भी चोरों ने करीब 10 लाख की नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है. बताया जा रहा है कि चोर काफी शातिर थे. उन्होंने पहले पूरे इलाके की रेकी थी, उसी के बाद चोरों की इन वारदातों को अंजाम दिया.
पढ़ें- हाईकोर्ट के जज के नाम पर जिला कोर्ट के एडीजे से ठगे डेढ़ लाख, मुकदमा दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, उन घरों से सभी लोग घर में गर्मी के कारण आगन में सो रहे थे. वहीं, कुछ लोग घर की छतों पर सोए हुए थे. लक्सर में चोरों का आतंक किस कदर बढ़ता जा रहा है कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 जून की रात को भी चोरों ने लक्सर-बसेड़ी मार्ग एक साथ 6 दुकानों के ताले तोड़े थे. चोरों की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. पुलिस अभी दुकानों में हुई चोरी के मामले को खोल भी नहीं पाई थी कि बीती रात चोरों ने फिर से 5 घरों में लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चोरी की कुल कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.