रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के देव एन्क्लेव कॉलोनी में तड़के चार बजे चोर ने घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात और दो लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है. इस दौरान घर से सभी लोग मंदिर में पूजा करने के लिए गए हुए थे. करीब आंधे घंटे बाद जब वो मंदिर से घर लौटे तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि घर का ताला टूटा हुआ था और कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था. वहीं आलमारी से गहने और नकदी भी साफ थी.
परिजनों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि एक व्यक्ति उनके पीछे घर में घुसा और किसी थैले में सारा सामान लपेटकर फरार हो गया (thief caught in cctv camera) है. चोर घर से बाहर जाता हुआ दिख रहा है. पीड़ित संतोषी मिश्रा ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- रामनगर में व्यापारी का अपहरण! दुकान के बाहर हुई मारपीट, फिर गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित संतोषी मिश्रा पूरे मामले की जानकारी. इसके बाद पुलिस ने पूरे केस की जांच पड़ताल की और संतोषी मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की पहचान कर रही है.