रुड़की: अपनी ही कार की चोरी करवा कर फाइनेंस की रकम हड़पने के आरोप में शानू और फाइनेंस कर्मी विशु वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि देवेंद्र कुमार ने अपने दोस्त शानू से कार मांगकर रुड़की गया था, लेकिन योजना को अंजाम देते हुए आरोपी शानू और विशु कुमार ने कार को चोरी करके छिपा दिया था.
कोतवाली पुलिस ने कार चोरी के बहाने फाइनेंस की रकम हड़पने वाले व्यापारी और कार मालिक की साजिश का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की कार भी बरामद की है. मामले में देवेंद्र कुमार अपने दोस्त शानू से कार मांग कर रुड़की गया था, लेकिन कार मालिक शानू और फाइनेंस कर्मी द्वारा गाड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं आरोपी शानू अपने दोस्त पर कार की रकम देने का दबाव भी बनाने लगा.
सहारनपुर के व्यापारी शानू ने अपनी ही कार की चोरी की साजिश रची थी, जिसका खुलासा रूड़की पुलिस ने किया. मामले में व्यापारी ने फाइनेंस कर्मी के साथ मिलकर कार चोरी के बहाने फाइनेंस की रकम को हड़पने की एक बड़ी साजिश रची थी. जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़े: लक्सर: पड़ोसी बना हैवान, मासूम के साथ किया कुकर्म
घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि 2 मार्च को कोतवाली में सहारनपुर निवासी देवेंद्र कुमार ने तहरीर दी थी कि 28 फरवरी को वह अपने दोस्त की कार से रुड़की में एक शादी समारोह में गया था. जहां से उसकी कार चोरी हो गयी.
पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो कार मालिक शानू की फाइनेंसकर्मी विशु के साथ लगातार बात करने की सूचना मिली. मामले में पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि कार मालिक शानू ने दोस्त के साथ मिलकर फाइनेंस की रकम हड़पने के लिए गाड़ी को माजरा से चोरी करावाया था.