हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में तब्लीगी जमात से लौटे कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इन लोगों का इलाज करने में स्वास्थ्य विभाग को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है. ये लोग इलाज में डॉक्टरों और स्टाफ का सहयोग नहीं कर हैं.
दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के लोगों को हरिद्वार में विभिन्न अस्पतालों में बनाए गये आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करना स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है. इलाज में सहयोग न कर ये लोग न सिर्फ अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं बल्कि, दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं.
पढ़ें: जमातियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने की घोषणा
हरिद्वार के राजकीय मेला चिकित्सालय में भर्ती एक कोरोना संक्रमित युवक दो बार भागने का प्रयास कर चुका है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों बार युवक को पकड़ लिया गया. असम का रहने वाला कोरोना संक्रमित यह युवक 3 दिन पहले भी अस्पताल लाने के दौरान एंबुलेंस से भाग गया था. वहीं, बीती देर रात भी ये युवक आइसोलेशन वार्ड से घंटों गायब रहा.
हरिद्वार सीएमओ सरोज नैथानी का कहना है कि युवक डरा हुआ है और डर की वजह से बाथरूम में छिप गया था. ऐसे मरीजों के लिए हम मनोचिकित्सकों की भी सहायता ले रहे हैं. साथ ही सब को भरोसा दिलाया जा रहा है कि डरने की कोई बात नहीं है.