लक्सर: शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत हो गई. पेराई सत्र से पूर्व मिल प्रबंधन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक रीति रिवाज से पूजापाठ की.बता दें कि, किसानों द्वारा शुगर मिल का पेराई सत्र शीघ्र आरंभ किए जाने की मांग की जा रही थी. मिल द्वारा भी पेराई सत्र शीघ्र शुरू किया जाने का भरोसा किसानों को दिया गया था. जिसके बाद मेंटेनेंस कार्य के चलते यज्ञ-हवन विधि-विधान से करके पेराई सत्र शुरू हो गया है.
मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने कहा कि इस बार मिल का टारगेट 1 करोड़ 41 लाख क्विंटल पेराई रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस बार किसानों द्वारा अर्ली गन्ने की वैराइटी का भरपूर संख्या में सहयोग मिलेगा, जिससे मिल और किसानों को लाभ मिलेगा. मिल द्वारा अर्ली गन्ना वैरायटी को शीघ्र खरीदे जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. जिसके चलते किसान गन्ने की फसल काटकर आसानी से गेहूं की बुवाई कर सकते हैं. उन्होंने क्षेत्र के किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मिल प्रबंधन और किसान एक दूसरे के पूरक हैं. साथ ही दोनों को ही एक दूसरे के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनके पास चीनी का भरपूर स्टॉक है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजना के संबंध में मुख्य सचिव ने ली बैठक
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि लक्सर शुगर मिल प्रदेश में गन्ना मूल्य भुगतान और अन्य मामलों में प्रथम स्थान रखती है. मिल द्वारा दूसरी चीनी मिलों की अपेक्षा क्षेत्र के किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान समय पर किया जा रहा है. पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार किसानों को पेमेंट में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.