रुड़की : जहां एक तरफ छात्र पढ़ने लिखने में अपना कीमती समय लगा कर अपने कल को संवारने में रात दिन एक कर देते हैं. वहीं कुछ परीक्षा के दलाल पेपर आउट कर मेहनती छात्र-छात्राओं की किस्मत के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिसकी एक बानगी उत्तराखंड में वन आरक्षी पेपर लीक होना है. जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश है.
बता दें कि रुड़की के भगवानपुर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्हें सस्ती शराब नहीं बल्कि रोजगार चाहिए. वहीं, रैली में मौजूद छात्र सचिन कुमार प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार बी एस एम इंटर कॉलेज रुड़की में हुई परीक्षा में नकल की पुष्टि होना बहुत ही निराशाजनक है. जिसमें एसआईटी की जांच में कक्षा निरीक्षक रचित पुंडीर व अन्य लोग पकड़े गए हैं.
ज्ञान आईएएस के निदेशक व लोक सेवा आयोग हरिद्वार में कार्यरत कुलदीप राठी, मुकेश सैनी जैसे आरोपी पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों पर भी कार्रवाई कर उनको भी जेल भेजा जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि इस वन आरक्षी परीक्षा को तत्काल रद्द किया जाए. सरकार 100 दिनों के भीतर दोबारा परीक्षा कराए.