रुड़की: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रुड़की पहुंच रहे हैं. उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुछ जगहों पर रूट डायवर्ट भी किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कुछ स्थानों को जीरो जोन में रखा जाएगा. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चुक न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.
उपराष्ट्रपति सबसे पहले भगवानपुर स्थित कुंजा बहादरपुर गांव में शहीद राजा विजय सिंह के स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद वे कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- चारधाम श्राइन बोर्ड: उत्तराखंड में घमासान शुरू, जानिए आखिर क्या रहेगा बोर्ड का स्वरूप
ये रहेगा कार्यक्रम
शनिवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हेलीकॉप्टर से बीईजी हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां वे भगवानपुर तहसील के कुंजा बहादरपुर गांव में जाएंगे, जहां वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वो करीब दो घंटे तक यहां रुकेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति सड़क के रास्ते वापस बीईजी हेलीपैड जाएंगे.