हरिद्वार: कोरोना महामारी की चपेट में लगभग विश्व के सभी देश आ चुके हैं. विश्वभर में करीब सात लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं. इस समय विश्व के सभी वैज्ञानिक इस महामारी के खात्मे के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दुर्गाष्टमी के अवसर पर विशेष यज्ञ किया गया, जिससे लोगों को इस घातक बीमारी से मुक्ति मिल सके.
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में लॉकडाउन घोषित चुके हैं. वहीं, आज चैत्र नवरात्रि का भी आठवां दिन यानी दुर्गाष्टमी भी है. इस अवसर पर हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में खास पूजा-अर्चना की गई और माता से जल्द से जल्द इस घातक और जानलेवा महामारी से निजात दिलाने की कामना की गई.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: रोजगार पर 'लॉकडाउन', भुखमरी के कगार पर मजदूर
वहीं, मंदिर ट्रस्टियों का कहना है, कि नौ दिन का यह विशेष अनुष्ठान, विश्व कल्याण के लिए किया गया है. साथ ही माता से कामना की गई है कि जल्द से जल्द पूरे विश्व से ये घातक बीमारी खत्म हो जाए. ट्रस्टियों का कहना है, कि उन्हें विश्वास है कि मां मनसा देवी जल्द ही इस आपदा से उबारेंगी और फिर श्रद्धालुओं की भीड़ जल्द ही मंदिरों में उमड़ेगी.