रुड़की: हरिद्वार की रुड़की पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. बरामद गांजे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अज्ञात वाहन से गांजे की बड़ी खेप बिक्री के लिए आने वाली है. पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग करनी शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान धनोरी पुलिस के हत्थे नशे का कारोबार करने वाला आरोपी चढ़ गया.
पढ़ें- चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी, बीएसएनएल के बाद रेलवे ने भी रद्द किए कॉन्ट्रैक्ट
पुलिस ने नहर की पटरी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार को आते देखा तो रुकने का इशारा किया. मगर स्कूटी सवार पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दबोच लिया. उसके कब्जे से 8 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.