हरिद्वार: एई/जेई पेपर लीक मामले में एसआईटी लगातार एक्शन में है. शुक्रवार को एसआईटी ने फरार चल रहे 50000 के इनामी और पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय धारीवाल की बहन का दामाद है. आरोपी पेपर लीक प्रकरण में न केवल शामिल था बल्कि इसने बिहारीगढ़ स्थित रिसॉर्ट में पेपर पढ़वाने का काम भी किया था. पकड़े गए आरोपी का उधमसिंह नगर में एक बड़ा कोचिंग सेंटर भी है.
उत्तराखंड में चल रहे बड़े नकल माफिया पर नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है. फरार चल रहे पूर्व भाजपा नेता और 50000 के इनामी संजय धारीवाल की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें अभी भी लगी हुई हैं, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है. एई/जेई पेपर लीक मामले में एसआईटी ने शुक्रवार बड़ी सफलता मिली. एसआईटी ने उधम सिंह नगर के गदरपुर में मिशन आईएएस एकेडमी चलाने वाले संजय धारीवाल के रिश्ते के मामा दीपेंद्र पंवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि इस आरोपी ने बिहारीगढ़ स्थित रिसॉर्ट में पेपर पढ़वाने का काम किया था. एसआईटी की टीम शुक्रवार दोपहर बाद आरोपी को लेकर हरिद्वार पहुंची. जहां से आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.
पढे़ं- AE JE Paper Leak: पूर्व BJP नेता का भाई गिरफ्तार, संजय धारीवाल को छिपाने में की थी मदद
19 वीं गिरफ्तारी: JE/AE प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार ने यह 19वीं गिरफ्तारी की है. कई अन्य संदिग्ध कोचिंग सेन्टर संचालकों की आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया एई/जेई पेपर लीक प्रकरण और पटवारी भर्ती घोटाले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे इनसे जुड़े चेहरे भी एसआईटी के सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में फरार चल रहे संजय धारीवाल के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है.