रुड़की: मंगलौर कोतवाली के पास बाइक सवार भाई-बहन का अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी है. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को सिविल हॉस्पिटल रुड़की लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने बहन को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी फरमान (18) अपनी बहन मुस्कान (16) के साथ बाइक पर दवाई देने लेने रुड़की जा रहा था. तभी मंगलौर कोतवाली के पास ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.
पढ़ें- डंपर की टक्कर से इलेक्ट्रीशियन की मौत, डंपर छोड़ चालक फरार
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले गंभीर रूप से घायल भाई-बहन हॉस्पिटल लेकर गई है. लेकिन तबतक मुस्कान दम तोड़ चुकी थी. फरमान की हालत भी गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज सिविल हॉस्पिटल में ही चल रहा है.
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि घटना स्थल पर टक्कर मारने वाली गाड़ी की नंबर प्लेट गिर हुई मिली है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने फरमान के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है.