ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान से मिला महिलाओं को रोजगार, स्वयं सहायता समूह केंद्र में बनाये जा रहे झंडे - तिरंगे की बढ़ी मांग

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हरिद्वार की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का साधन मिल रहा है. हरिद्वार में इन दिनों तिरंगे की बढ़ी मांग को लेकर महिलायें राष्ट्र ध्वज बनाने में जुटी हुईं हैं.

Etv Bharat
हर घर तिरंगा अभियान
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:34 PM IST

हरिद्वार: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बन रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम (PM Narendra Modi campaign of self reliant India) को सफल बना रहा है. हरिद्वार जिले के गांव-गांव में युवा, महिलाएं और बुजुर्गों में देशभक्ति के जज्बे का संचार कर हो रहा है. हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के इस तहत महिला स्वयं सहायता समूह हर घर तिरंगा अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

हरिद्वार के जमालपुर, गाजीवाली श्यामपुर गांवों और अन्य क्षेत्रों में स्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तिरंगा बना रही (Self help group women making tiranga in Haridwar) हैं. इन तिरंगों को स्कूलों कॉलेजों और अन्य संस्थानों में उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. साथ ही उनके और उनके परिवार के भीतर राष्ट्रभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है.

हर घर तिरंगा अभियान से मिला महिलाओं को रोजगार

हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में हरिद्वार जनपद में शहर और गांव में हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन हरिद्वार जनपद में हर घर तिरंगा अभियान को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने में बेहद सफल भूमिका निभा रहा है. हरिद्वार की रेलवे स्टेशन में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उत्तराखंड के पारंपरिक और ग्रामीण उत्पादों और रक्षा सूत्र के स्टॉल के साथ राष्ट्रीय ध्वज के स्टॉल भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: तेज बारिश से मसूरी में जनजीवन अस्त व्यस्त, भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

राष्ट्रीय आजीविका मिशन हरिद्वार की सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में अभियान ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है और रोजगार के साधन के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना को भी जागृत कर रहा है.

तिरंगे के साथ निकाली पर्यावरण जनजागरण रैली: आज पूरा भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश के कोने कोने में तिरंगा रैली एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिल रहा है. साथ ही देश प्रेम को प्रदर्शित करती जनजागरूकता अभियान के साथ एक दूसरे के साथ खुशियां बांट रहे हैं. आज शांतिकुंज परिवार ने भी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते हुए तिरंगा बाइक रैली के साथ पर्यावरण जन जागरण रैली निकाली. रैली को शांतिकुंज के व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल सात वाहनों में राष्ट्र प्रेम को जीवंत करने वाला और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भव्य एवं जीवंत झांकियां सजाईं गयीं थीं, जो दर्शकों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं.

इस अवसर पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि तिरंगा भारत वर्ष की आन बान शान का प्रतीक है. गायत्री परिवार के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने आजादी के दिनों में अंग्रेजों के सामने तिरंगे का अपमान सहन नहीं किया था. तभी से वे आजादी के मतवाले के रूप में जाने जाने लगे.

हरिद्वार: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बन रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम (PM Narendra Modi campaign of self reliant India) को सफल बना रहा है. हरिद्वार जिले के गांव-गांव में युवा, महिलाएं और बुजुर्गों में देशभक्ति के जज्बे का संचार कर हो रहा है. हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के इस तहत महिला स्वयं सहायता समूह हर घर तिरंगा अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

हरिद्वार के जमालपुर, गाजीवाली श्यामपुर गांवों और अन्य क्षेत्रों में स्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तिरंगा बना रही (Self help group women making tiranga in Haridwar) हैं. इन तिरंगों को स्कूलों कॉलेजों और अन्य संस्थानों में उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. साथ ही उनके और उनके परिवार के भीतर राष्ट्रभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है.

हर घर तिरंगा अभियान से मिला महिलाओं को रोजगार

हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में हरिद्वार जनपद में शहर और गांव में हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन हरिद्वार जनपद में हर घर तिरंगा अभियान को गांव-गांव और घर-घर पहुंचाने में बेहद सफल भूमिका निभा रहा है. हरिद्वार की रेलवे स्टेशन में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उत्तराखंड के पारंपरिक और ग्रामीण उत्पादों और रक्षा सूत्र के स्टॉल के साथ राष्ट्रीय ध्वज के स्टॉल भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: तेज बारिश से मसूरी में जनजीवन अस्त व्यस्त, भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

राष्ट्रीय आजीविका मिशन हरिद्वार की सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में अभियान ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है और रोजगार के साधन के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना को भी जागृत कर रहा है.

तिरंगे के साथ निकाली पर्यावरण जनजागरण रैली: आज पूरा भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश के कोने कोने में तिरंगा रैली एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिल रहा है. साथ ही देश प्रेम को प्रदर्शित करती जनजागरूकता अभियान के साथ एक दूसरे के साथ खुशियां बांट रहे हैं. आज शांतिकुंज परिवार ने भी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते हुए तिरंगा बाइक रैली के साथ पर्यावरण जन जागरण रैली निकाली. रैली को शांतिकुंज के व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल सात वाहनों में राष्ट्र प्रेम को जीवंत करने वाला और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भव्य एवं जीवंत झांकियां सजाईं गयीं थीं, जो दर्शकों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं.

इस अवसर पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि तिरंगा भारत वर्ष की आन बान शान का प्रतीक है. गायत्री परिवार के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने आजादी के दिनों में अंग्रेजों के सामने तिरंगे का अपमान सहन नहीं किया था. तभी से वे आजादी के मतवाले के रूप में जाने जाने लगे.

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.