हरिद्वार: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हरिद्वार के साधु-संतों ने स्वागत किया है. साधु-संत इस फैसले को हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बता रहे हैं. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को एतिहासिक बताया है. क्योंकि यह फैसला हमारी आस्था से जुड़ा हुआ था.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया है. सांसद महाराज ने कहा कि पिछली सरकारों ने अयोध्या पर केवल राजनीति की है, लेकिन मोदी सरकार ने राम मंदिर के लिए देश में एक माहौल तैयार किया है. साक्षी महाराज ने जनता के अपील की है कि आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाये रखना चाहिए. देश का संविधान और सुप्रीम कोर्ट दोनों सर्वोच्च है.
पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद: अखाड़ा परिषद ने किया फैसले का स्वागत, मोदी सरकार से की ये मांग
महंत शिव वन और महंत मनीष भारती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने में ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण का आदेश दिया गया है. वो चाहते है कि इस ट्रस्ट में संतों को भी शामिल किया जाए, ताकि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो सके.