हरिद्वार: दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह के जमातियों ने कोरोना के खौफ को और बड़ा दिया है. बीते रोज़ रुद्रपुर में पकड़े गये 13 जमातियों में से तीन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पूरे प्रदेश में भय का माहौल है. ऐसे में धर्मनगरी में संत समाज ने जमातियों के खिलाफ विरोध के स्वर तेज़ कर दिए है. साधु संतों ने जमातियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
संतो के अनुसार, तब्लीगी जमात की आड़ में ऐसे लोग न केवल धर्म को बदनाम कार रहे है, बल्कि देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे है. लिहाजा केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे कि वे पुलिस और डॉक्टरों पर हमले ना कर सकें.
पढ़े: कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 3 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 10
कई संतों ने ततब्लीगी जमात को किसी धर्म विशेष से जोड़ कर ना देखने की भी अपील की है. संतों ने इन जमातियों के खिलफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.