हरिद्वारः विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर पालघर में हुए संतों की निर्मम हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई है. साध्वी प्राची वेब सीरीज आश्रम के निर्देशक प्रकाश झा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों से समाज में संतों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
साध्वी प्राची ने कहा कि सिर्फ पैसा कमाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में हिंदुओं की आस्था पर वार किया जाता है. हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाया जाता है. हिंदुओं के मठ-मंदिरों की हास्यास्पद कहानियां बनाई जाती है. हिंदू धर्म पर बनाई गई फिल्मो में सिर्फ और सिर्फ कुरीतियां दिखाई जाती है. साध्वी ने कहा कि जब तक इन लोगों का विरोध नहीं होगा, तब तक हिंदू मठ-मंदिरों और हिंदू धर्म का मखौल उड़ना कम नहीं होगा.
पढ़ेंः अल्मोड़ा: घर के अंदर बुजुर्ग की मिली सड़ी-गली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस
उधर, साध्वी प्राची ने पालघर में हुई साधुओं के साथ हुई घटना पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पालघर में दो साधुओं की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई. उनको महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक न्याय नहीं दिया. उन्होंने मामले में केंद्र सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. जांच के बाद निकले तथ्यों से ही संतों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी.