ETV Bharat / state

हरिद्वार के होटल में मिली गुजरात के युवक की लाश, विश्व कप में भारत की हार से दुखी होकर आत्महत्या की आशंका - क्रिकेट विश्वकप 2023

Gujarat youth commits suicide in Haridwar बीते रविवार 19 नवंबर को क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों जो हार मिली है, उससे काफी फैंस मायूस हैं. भारत की इस हार से कई फैंस को तो इतना बड़ा सदमा लगा है कि उन्होंने अपनी जान तक दे दी. ऐसे ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2023, 3:34 PM IST

हरिद्वार: क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की हार से एक फैन ऐसा मायूस हुआ कि उसने अपनी जान तक दे दी. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां गुजरात के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक अपने दोस्त के साथ हरिद्वार घूमने आया हुआ, लेकिन जैसे ही रविवार 19 नवंबर को भारत क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल हारा, उसका दिल टूट गया. बताया जा रहा है कि इसी दुख में उसने अपनी जान दे दी.

मामला हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के सप्तऋषि क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक गुजरात का एक ग्रुप हरिद्वार घूमने आया हुआ था. इन्हीं में एक युवक कल्पेश था. बताया जा रहा है कि कल्पेश सोमवार सुबह को अपने होटल में रूम में गया, लेकिन बाहर नहीं आया. काफी देर बाद भी जब कल्पेश होटल से बाहर नहीं आया तो दोस्त ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. कल्पेश के दोस्त को कुछ अनहोनी की आशंका लगी.
पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसे पर सियासत, दुष्यंत गौतम ने कहा- कांग्रेस व राहुल गांधी के पास कोई मशीनरी है तो उसे भी लगा देंगे हम

उन्होंने तत्काल होटल स्टाफ से संपर्क किया, जिसके बाद होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर सभी को होश उड़ गए, क्योंकि अंदर कल्पेश की लाश पड़ी हुई थी. होटल स्टाफ ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

कल्पेश के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की हार से कल्पेश काफी परेशान था. साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि कल्पेश सट्टा लगाने का आदी था, जिस कारण हो सकता है कि उसने सुसाइड किया हो. वैसे कल्पेश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने कल्पेश के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. पुलिस का कहना है कि उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की हार से एक फैन ऐसा मायूस हुआ कि उसने अपनी जान तक दे दी. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां गुजरात के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक अपने दोस्त के साथ हरिद्वार घूमने आया हुआ, लेकिन जैसे ही रविवार 19 नवंबर को भारत क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल हारा, उसका दिल टूट गया. बताया जा रहा है कि इसी दुख में उसने अपनी जान दे दी.

मामला हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के सप्तऋषि क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक गुजरात का एक ग्रुप हरिद्वार घूमने आया हुआ था. इन्हीं में एक युवक कल्पेश था. बताया जा रहा है कि कल्पेश सोमवार सुबह को अपने होटल में रूम में गया, लेकिन बाहर नहीं आया. काफी देर बाद भी जब कल्पेश होटल से बाहर नहीं आया तो दोस्त ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. कल्पेश के दोस्त को कुछ अनहोनी की आशंका लगी.
पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसे पर सियासत, दुष्यंत गौतम ने कहा- कांग्रेस व राहुल गांधी के पास कोई मशीनरी है तो उसे भी लगा देंगे हम

उन्होंने तत्काल होटल स्टाफ से संपर्क किया, जिसके बाद होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर सभी को होश उड़ गए, क्योंकि अंदर कल्पेश की लाश पड़ी हुई थी. होटल स्टाफ ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

कल्पेश के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की हार से कल्पेश काफी परेशान था. साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि कल्पेश सट्टा लगाने का आदी था, जिस कारण हो सकता है कि उसने सुसाइड किया हो. वैसे कल्पेश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने कल्पेश के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. पुलिस का कहना है कि उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.