रुड़की: पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो इसके लिए उत्तराखंड के डीजीपी के निर्देश पर प्रदेशभर में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ पुलिस बैठक कर आपसी तालमेल बैठाने में जुटी है. इस दौरान जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर पुलिस ने उनके लिए एक ग्रुप भी बनाया है. ताकि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लग सके.
इसी कड़ी में मंगलौर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक कोतवाली परिसर में आयोजित की गई. जिसमें प्रत्येक गांव से जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर पुलिस और जिम्मेदार लोगों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों को पुलिस के संज्ञान में लाएं.
मंगलौर कोतवाली के प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की एक बैठक आहूत की गई. बैठक में लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों के प्रति जागरूक रहने की सलाह भी दी गई. इस दौरान इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड डीजीपी के निर्देश पर पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित अभियान के तहत ये बैठक आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जनता पुलिस का सहयोग करे. इसके लिए जिम्मेदार लोगों का एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि समस्या के निवारण के लिए आम नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है.
उन्होंने बताया कि बढ़ते नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए भी आम नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है. इसके लिए लोगों को जागरूक रहने की बहुत ही जरूरत है. वहीं आगामी 26 फरवरी को उत्तराखंड डीजीपी मंगलौर पहुचेंगे. इसे लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी है.
इसे भी पढे़ं- ठेकों की समय अवधि पूरी होने पर तहसील प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त
फेक न्यूज पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने की बैठक
लक्सर पुलिस कोतवाली में लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण व नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर अंकुश लगाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. लक्सर पुलिस ने लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोगों से चर्चा की और पुलिस से सहयोग मांगा.
लक्सर पुलिस ने बताया कि कुंभ जैसे महापर्व की बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही है जो पूरी झूठ होती है और भी ऐसी कई वीडियो वायरल हो जाती हैं जो तथ्यहीन होती हैं जिनका कोई औचित्य नहीं होता और वो फिर भी विवाद का कारण बन जाती है.
लक्सर पुलिस ने बैठक में आए लोगों से अपील की कि वे इस तरह के वीडियो पर ध्यान नहीं दे. वीडियो को पहले पूरी तरह जांच लें. उसके बाद ही विचार करें. लोगों के सहयोग से क्षेत्र में बढ़ रहे इस तरह के मामलों पर रोक लगाया जा सकता है.