रुड़की/लक्सर: झबरेड़ा थाना क्षेत्र से बीती 27 मई को लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से बरामद कर दिया है. वहीं इस मामले में छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी एक महिला आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस में जांच में सामने आया है कि इस बीच एक महिला ने लड़की का शादी भी करा दी थी. वहीं लक्सर हवाई फायरिंग मामले में भी पुलिस ने तीन नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाने में बीती 27 मई को परिजनों ने नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की का गांव के ही एक युवक से साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो महाराष्ट्र के गुड़ चरखी में काम करता है. जांच में सामने आया कि युवक ने ही अपने एक दोस्तों को लड़की को महाराष्ट्र लाने के लिए कहा था, जिस पर युवक के दोस्त लड़की को अपने दिल्ली ले गए थे, लेकिन बाद में लड़की ने आगे जाने से इनकार कर दिया. मामला बढ़ता देख वे लोग लड़की को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें- खेत में गुड़ाई के दौरान मिला पैर का पंजा, पुलिस पड़ताल में सुलझी गुत्थी
यहीं पर लड़की एक महिला के संपर्क में आई, जो उसे अपने साथ यूपी के मुजफ्फरनगर ले आई. महिला ने मौके का फायदा उठाते हुए युवती की शादी अपने किसी रिश्तेदारी से करवा दी और उसे लुधियाना भेज दिया. इसके बाद पुलिस की टीम लुधियाना पहुंची. जहां से पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर दिया. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण में शामिल महिला अभी फरार है, जिसका तलाश की जा रही है.
आरोपियों के नाम
- तनवीर निवासी झबरेड़ा.
- गुड्डू निवासी झबरेड़ा.
- मंगल निवासी झबरेड़ा.
- सारिक निवासी झबरेड़ा.
- नरेश निवासी मुजफ्फरनगर.
- संदीप निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी लुधियाना.
लक्सर हवाई फायरिंग मामले में 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव में बीते दिन 10-15 बाइक सवार युवकों ने संजय के घर के बार कई राउंड हवाई फायरिंग की थी. संजय ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उसने बताया कि 5 जून को 10 बजे अरुण निवासी सेठपुर ने अपने कुछ दास्तों के साथ उसके घर के बाहर हवाई फायरिंग की. इसके अलावा अरूण ने उसके साथ मारपीट व गालीगलौच की थी. संजय ने इन तीनों भाइयों संदीप, अरुण और सुनील से परिवार व अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.