रुड़की: भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर वसूली करने वाले एक युवक के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
आपको बता दें कि बीती रात भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि सिरचंदी गांव में एक सफेद रंग की कार में तीन युवक घूम रहे हैं. जिसमें से एक ने दारोगा की वर्दी पहन रखी है. तीनों अपने आपको उत्तराखंड पुलिस का बताकर अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने आपको एसटीएफ टीम का होना बताया.
ये भी पढ़ें: ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार
तीनों आरोपी में पहला लितेश कुमार (29 वर्षीय) पुत्र राजकुमार निवासी धर्मपुरी बस्ती थाना क्लेमेन्ट टाउन. दूसरा सरवर (30 वर्षीय) पुत्र अनवर निवासी टर्नल रोड C7 थाना क्लेमेन्ट टाउन. वहीं, तीसरा आरोपी रहीम अहमद (33 वर्षीय) पुत्र रफीक अहमद वसंत विहार निवासी है. इन तीनों के पास से पुलिस ने 24 सौ, 27 सौ और दो हजार रुपए बरामद किए हैं.
कार्यवाहक एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.