ETV Bharat / state

रुड़की पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:52 PM IST

कलियर थाना पुलिस ने 24 जनवरी की रात कलियर थाना क्षेत्र में लूटी गई बाइक के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

roorkee news
roorkee news

रुड़कीः कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 जनवरी की रात कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड पुल के पास से लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इन तीनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. घटना का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया है.

बीते 24 जनवरी की रात कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड पुल के पास कुछ अज्ञात लुटेरों ने बाइक सवार एक युवक को रोककर उसकी बाइक और पर्स लूट लिया था, जिसके बाद पीड़ित युवक ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसमें थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.

लूट की घटना के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ रुड़की के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच करते हुए घटना को अंजाम देने वाले रोहित निवासी थाना पिरान कलियर, महफूज निवासी थाना पिरान कलियर, जुनैद निवासी थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढेंः मुख्यमंत्री ने कई अहम फैसलों पर लगाई मुहर, 15 मार्च तक बढ़ा राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल

जिनके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की है. घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी नशे के कारण लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस तीनों आरोपियों के आपराधिक हिस्ट्री भी खंगाल रही है.

रुड़कीः कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 जनवरी की रात कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड पुल के पास से लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इन तीनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. घटना का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया है.

बीते 24 जनवरी की रात कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड पुल के पास कुछ अज्ञात लुटेरों ने बाइक सवार एक युवक को रोककर उसकी बाइक और पर्स लूट लिया था, जिसके बाद पीड़ित युवक ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसमें थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.

लूट की घटना के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ रुड़की के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच करते हुए घटना को अंजाम देने वाले रोहित निवासी थाना पिरान कलियर, महफूज निवासी थाना पिरान कलियर, जुनैद निवासी थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढेंः मुख्यमंत्री ने कई अहम फैसलों पर लगाई मुहर, 15 मार्च तक बढ़ा राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल

जिनके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की है. घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी नशे के कारण लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस तीनों आरोपियों के आपराधिक हिस्ट्री भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.