रुड़की: पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गढ़वाल के निर्देश पर इन दिनों जिला पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसी क्रम में रुड़की पुलिस ने तीन इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोप पर ढाई हजार और दो आरोपियों पर 15-15 सौ रुपए का इनाम था. इनमें एक आरोपी ऐसा भी है, जिसकी पुलिस बीते नौ सालों से तलाश कर रही है, जो अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
एसपी देहात हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गंगनहर कोतवाली में 25 मई 2011 को पीड़ित जगपाल सिंह ने राजवीर उर्फ बिल्लू निवासी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा के खिलाफ आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन हर बार को चकमा देकर फरार हो जाता था. जिस पर पुलिस ने ढाई हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से उसके बारे में सूचना मिली, जिसके बाद रुड़की पुलिस ने हरियाणा जाकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- हरिद्वार: अजगर दिखने से लोगों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
इस अलावा अन्य जो दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, उनके खिलाफ भी रुड़की कोतवाली में 27-11-2019 में गौ तस्करी आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. पकड़ गए दोनों आरोपियों का नाम लालू उर्फ अहसान और जिशान पुत्र अशरफ है, जो रुड़की के ही रहने वाले है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कौर कॉलेज के पास बेलड़ा तिराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी कही भागने की फिराक में थे.