रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने उत्तरप्रदेश पुलिस के एक सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने रुड़की की युवती से फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद सिपाही लड़की की बहन की शादी में शामिल होने आया. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ. इसके बाद सिपाही ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस के मुताबिक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव लड़की की बातचीत दिसंबर 2019 में फेसबुक के जरिए शामली के हिमांशु पाल से हुई. इस समय युवक नोएडा के एक थाने में कांस्टेबल के रूप में तैनात है. 2020 में युवती की बहन की शादी थी. युवती ने उसे दोस्त होने के नाते शादी में बुलाया. युवती के बुलाने पर पुलिसकर्मी रुड़की आया. यहां पर इन दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई.
पढ़ें- हरीश रावत ने दिल्ली और गुजरात मॉडल पर किया प्रहार, जनता से पूछे कई सवाल
आरोप है कि पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया. जिसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.