ETV Bharat / state

कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कोर ने मनाया 25वां स्थापना दिवस, 20 प्रोफेसर सम्मानित - कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की का स्थापना दिवस

रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कोर ने 25वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने शिरकत की. एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 1:34 PM IST

रुड़की: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) का 25वां स्थापना दिवस (Foundation Day of College of Engineering Roorkee) धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान स्थापना दिवस पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें अतिथियों व कॉलेज प्रबंधन द्वारा जमकर सराहा गया. साथ ही रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 प्रोफेसरों को भी सम्मानित किया गया.

बता दें कि शनिवार को कोर कॉलेज में आयोजित 25वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने छात्रों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर आगे बढ़कर जीवन में नए-नए मुकाम हासिल करें. वहीं, कॉलेज के चेयरमैन जेसी जेन ने कॉलेज के 24 साल पूरे होने पर छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रबंधन को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि कोर कॉलेज की पहचान उत्तराखंड के मानचित्र पर ही नहीं अपितु भारत के मानचित्र पर हैं. उन्होंने कहा कि सिल्वर जुबली के अवसर पर छात्रों में खासा उत्साह है. साथ ही साथ कार्यक्रम में बहुत से एलुमनाई ने भी हिस्सा लिया है, जिनमें आईएएस पीसीएस और आईपीएस भी शामिल रहे, जो विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं. यह संस्थान के लिए भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में साध्वी प्राची ने बताया मदरसों का टेरेरिस्ट कनेक्शन, धर्मांतरण कानून का किया स्वागत

इस दौरान अतिथियों द्वारा 15 प्रोजेक्ट को चिन्हित किया गया, बाकी छात्रों के प्रोजेक्ट की भी प्रशंसा की गई. इन चिन्हित प्रोजेक्ट के छात्रों को नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा छात्रों ने अतिथियों को बताया कि वह प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कॉलेज का नाम रोशन करेंगे.

रुड़की: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) का 25वां स्थापना दिवस (Foundation Day of College of Engineering Roorkee) धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान स्थापना दिवस पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें अतिथियों व कॉलेज प्रबंधन द्वारा जमकर सराहा गया. साथ ही रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 प्रोफेसरों को भी सम्मानित किया गया.

बता दें कि शनिवार को कोर कॉलेज में आयोजित 25वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने छात्रों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर आगे बढ़कर जीवन में नए-नए मुकाम हासिल करें. वहीं, कॉलेज के चेयरमैन जेसी जेन ने कॉलेज के 24 साल पूरे होने पर छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रबंधन को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि कोर कॉलेज की पहचान उत्तराखंड के मानचित्र पर ही नहीं अपितु भारत के मानचित्र पर हैं. उन्होंने कहा कि सिल्वर जुबली के अवसर पर छात्रों में खासा उत्साह है. साथ ही साथ कार्यक्रम में बहुत से एलुमनाई ने भी हिस्सा लिया है, जिनमें आईएएस पीसीएस और आईपीएस भी शामिल रहे, जो विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं. यह संस्थान के लिए भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में साध्वी प्राची ने बताया मदरसों का टेरेरिस्ट कनेक्शन, धर्मांतरण कानून का किया स्वागत

इस दौरान अतिथियों द्वारा 15 प्रोजेक्ट को चिन्हित किया गया, बाकी छात्रों के प्रोजेक्ट की भी प्रशंसा की गई. इन चिन्हित प्रोजेक्ट के छात्रों को नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा छात्रों ने अतिथियों को बताया कि वह प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कॉलेज का नाम रोशन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.