रुड़की: गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार ने तहसील निरीक्षण के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. इसी दौरान भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश भी कुछ लोगों के साथ वहां पर पहुंची और गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार से मुलाकात की. ममता राकेश ने उन्हें बताया कि उनके साथ जो लोग आए हैं ये ग्रामीण ग्राम पंचायत चुनाव में वोट के अधिकार से वंचित रह गए थे. क्योंकि 1948 में बाढ़ आने के दौरान कुछ परिवार विस्थापित हो गए थे. वहीं गढ़वाल मंडल आयुक्त ने जिलाधिकारी को इस मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.
ग्रामीण वोट के अधिकार से वंचित: बता दें कि गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार से मिलने रुड़की तहसील में भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि भगवानपुर के चौल्ली गांव से उनके साथ कुछ जिम्मेदार लोग आए हैं, इनकी समस्या बड़ी गंभीर है. उन्होंने बताया कि 1948 में बाढ़ आने के दौरान कुछ परिवार विस्थापित हो गए थे. यह परिवार चौल्ली से जुड़े हुए हैं. लेकिन पंचायत चुनाव में इनको मंडावर गांव से जोड़ा गया है, जिसकी वजह से इन ग्रामीणों को राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस ग्राम पंचायत चुनाव में भी ये लोग वोट के अधिकार से वंचित रह गए थे. इन लोगों के करीब 18 सौ वोट हैं और ये एक बड़ी समस्या है.
पढ़ें-Recruitment Scam: सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर ने भर्ती घोटालों पर उठाए सवाल, स्वामी के ट्वीट का किया जिक्र
जल्द किया जाएगा समस्या का निराकरण: ममता राकेश ने कहा कि ग्रामीणों को चौल्ली गांव में ही रखा जाए. जिस पर गढ़वाल मंडल आयुक्त ने जिलाधिकारी को इस मामले को देखने के निर्देश दिए. हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. विधायक ममता राकेश ने भी अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को इस मामले के लिए बोला गया है. अभी वहां के नियमानुसार मौजूदा हालात देखकर क्या किया जा सकता है देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा. उनकी इच्छा है कि उनको पुरानी जगह पर जोड़ दिया जाए. इसमें जो भी सही होगा वो किया जाएगा.