ETV Bharat / state

बागपत जेल से रुड़की लाया गया कुख्यात रोबिन खोखर, पुलिस ने घंटों की पूछताछ - बागपत कोर्ट

कुख्यात रोबिन खोखर रामनगर कि एसीजीएम कोर्ट के आदेश पर रुड़की रिमांड पर लाया गया. जहां उससे पुलिस ने पूछताछ की. बता दें कि सुनील राठी के बेहद करीबी माने जाने वाले रोबिन खोखर को उत्तराखंड पुलिस बी वारंट पर रुड़की लेकर आई. फिलहाल अभी वह बागपत जेल में बंद है.

रुड़की लाया गया कुख्यात रोबिन खोखर
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 11:58 PM IST

रुड़की: कुख्यात सुनील राठी के बेहद करीबी माने जाने वाले रोबिन खोखर को उत्तराखंड पुलिस बी वारंट पर रुड़की लेकर आई. जहां पुलिस ने घंटों तक उससे पूछताछ की. रोबिन खोखर ने कुछ दिन पहले ही बागपत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद से ही पुलिस बदमाश रोबिन खोखर को यहां लाकर पूछताछ करना चाहती थी.

बता दें कि साल 2017 में रुड़की की बागपत जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में चिकित्सक की तहरीर पर सुनील राठी, उसकी मां राजबाला, कुख्यात सचिन खोखर के भाई रोबिन खोबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.

पढे़ं- देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले कांवड़ियों के लिए जरूरी खबर

जिसके बाद सुनील राठी की मां राजबाला को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन रोबिन खोखर इस मामले में तभी से फरार चल रहा था. जिसके बाद उप्र पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते सुनील राठी के गुर्गे रोबिन खोबर ने 24 जून को बागपत की कोर्ट में सरेंडर किया था.

इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि रोबिन खोखर इस समय बागपत जेल में बंद है. उसे बी वारंट पर रुड़की लाया गया है. रुड़की रामनगर कि एसीजीएम कोर्ट के आदेश पर कुख्यात को रिमांड पर लाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई.

पुलिस सूत्रों की मानें तो कुख्यात सुनील राठी की रंगदारी के अलावा विवादित भूमि की खरीद फरोख्त और केबल के कारोबार में जो भी रकम आती है, रोबिन खोखर उस रकम का हिसाब-किताब रखता है. बता दें कि कुख्यात सुनील राठी के अवैध कारोबार को रोबिन खोखर अंजाम दे रहा था और उसका पूरा गैंग भी चला रहा था.

रुड़की: कुख्यात सुनील राठी के बेहद करीबी माने जाने वाले रोबिन खोखर को उत्तराखंड पुलिस बी वारंट पर रुड़की लेकर आई. जहां पुलिस ने घंटों तक उससे पूछताछ की. रोबिन खोखर ने कुछ दिन पहले ही बागपत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद से ही पुलिस बदमाश रोबिन खोखर को यहां लाकर पूछताछ करना चाहती थी.

बता दें कि साल 2017 में रुड़की की बागपत जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में चिकित्सक की तहरीर पर सुनील राठी, उसकी मां राजबाला, कुख्यात सचिन खोखर के भाई रोबिन खोबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.

पढे़ं- देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले कांवड़ियों के लिए जरूरी खबर

जिसके बाद सुनील राठी की मां राजबाला को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन रोबिन खोखर इस मामले में तभी से फरार चल रहा था. जिसके बाद उप्र पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते सुनील राठी के गुर्गे रोबिन खोबर ने 24 जून को बागपत की कोर्ट में सरेंडर किया था.

इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि रोबिन खोखर इस समय बागपत जेल में बंद है. उसे बी वारंट पर रुड़की लाया गया है. रुड़की रामनगर कि एसीजीएम कोर्ट के आदेश पर कुख्यात को रिमांड पर लाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई.

पुलिस सूत्रों की मानें तो कुख्यात सुनील राठी की रंगदारी के अलावा विवादित भूमि की खरीद फरोख्त और केबल के कारोबार में जो भी रकम आती है, रोबिन खोखर उस रकम का हिसाब-किताब रखता है. बता दें कि कुख्यात सुनील राठी के अवैध कारोबार को रोबिन खोखर अंजाम दे रहा था और उसका पूरा गैंग भी चला रहा था.

Intro:
एक्सक्लूसिव

Summary

एंकर-- कुख्यात सुनील राठी के बेहद करीबी माने जाने वाले रोबिन खोखर को रुड़की की गंगनहर पुलिस बी वारंट पर रुड़की लेकर आई है। जहां बन्द कमरे में कई घण्टे कुख्यात से पूछताछ चली। कुख्यात ने कुछ दिन पहले ही एक मामले में बागपत की कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद से ही गंगनहर कोतवाली पुलिस बदमाश रोबिन खोखर को बी वारंट पर लेकर आना चाहती थी जिसके चलते आज खोखर को रुड़की लाया गया


Body:वीओ- आपको बता दे कि वर्ष 2017 में रुड़की की बागपत जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने रुड़की के चर्चित चिकित्सक से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में चिकित्सक की तहरीर पर सुनील राठी, उसकी मां राजबाला, कुख्यात सचिन खोखर के भाई रोबिन खोबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। सुनील राठी की मां राजबाला को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन रोबिन खोखर इस मामले में तभी से फरार चल रहा था। रोबिन खोखर का नाम 15 दिसंबर 2014 को बागपत से कुख्यात अमित उर्फ भूरा को उत्तराखंड पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाने के मामले में भी सामने आया था। अमित उर्फ भूरा पुलिस के असलाह लूटकर ले गया था। अमित उर्फ भूरा पांच अगस्त 2014 को रुड़की जेल के बाहर हुए गैंगवार की घटना में शामिल रहा था। रोबिन खोखर इस मामले में कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था, जिसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए थे। उप्र पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते सुनील राठी के गुर्गे रोबिन खोबर ने 24 जून को बागपत की कोर्ट में सरेंडर किया था।

वीओ-- रुड़की पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो रुड़की पुलिस ने रोबिन खोबर को बी वारंट पर लाने की तैयारी कि और आज बी वारंट पर कुख्यात को रुड़की गंगनहर की कोतवाली लाया गया, जहां पुलिस ने कुख्यात से कई घण्टे पूछताछ की। मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि रोबिन खोखर इस समय बागपत जेल में बंद है। उसे बी वारंट पर लाया गया है। रुड़की रामनगर कि एसीजीएम कोर्ट के आदेश पर कुख्यात को रिमांड पर लाया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दे रुड़की के चर्चित चिकित्सक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस चार आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिसमें कुख्यात सुनील राठी, इसकी मां राजबाला और चिकित्सक के घर की रैकी करने वाले दो आरोपी शामिल हैं। दोनों आरोपितों को पुलिस ने सुनील राठी पर मुकदमा दर्ज करने के बाद ही गिरफ्तार किया था। रोबिन के फरार होने के चलते उसके खिलाफ चार्जशीट नहीं हो पाई थी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो कुख्यात सुनील राठी की रंगदारी के अलावा विवादित भूमि की खरीद फरोख्त और केबल के कारोबार में जो भी रकम आती है, रोबिन खोबर उस रकम का हिसाब-किताब रखता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनील राठी के नाम से जो भी धमकी दी जाती है। इन सभी से कैश लेने का काम भी रोबिन खोबर करता है। उसका अक्सर ही रुड़की और हरिद्वार आना जाना रहता है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगती। कुख्यात सुनील राठी के अवैध कारोबार को रोबिन खोखर अंजाम दे रहा था, और पूरा गैग चला रहा था,

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.