ETV Bharat / state

हरिद्वार में दबंगों के हौसले बुलंद, लूटपाट के बाद नाबालिग से किया रेप का प्रयास - रानीपुर कोतवाली

हरिद्वार में लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट और फिर लूटपाट के दो मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. हालांकि बाद में कोर्ट के आदेश पर पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:43 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर लूटपाट और नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार जब थाने में मदद मांगने पहुंचा तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. आखिर में पीड़ित परिवार कोर्ट की शरण में गया, जहां कोर्ट के आदेश पर अब रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 13 नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दिया.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वो उनके पड़ोस में रहते हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए घर में घुसे और मारपीट करनी शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य लोगों की भी पिटाई की.
पढ़ें- बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, छोटी दिवाली पर निकला दिवाला

आरोप है कि नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी गई. मारपीट करने के बाद बेटी की शादी के लिए घर में रखे जेवरात और नकदी लूटकर भाग गए. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 13 नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दिया.

भेलकर्मी से मारपीट: वहीं रानीपुर कोतवाली में घर में घुसकर मारपीट और लूट का एक और मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार अग्रवाल निवासी 49 खुर्शीद बाग लखनऊ हाल निवासी पी-252 शिवालिक नगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके दामाद राहुल चंदा निवासी कैंट लखनऊ भेल में अधिकारी के पद पर कार्यरत है.

आरोप लगाया कि अमित कुमार शर्मा निवासी एस 376 शिवालिक नगर और दो अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उनसे और दामाद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ से सोने का ब्रेसलेट छीनकर भाग गए. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर लूटपाट और नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार जब थाने में मदद मांगने पहुंचा तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. आखिर में पीड़ित परिवार कोर्ट की शरण में गया, जहां कोर्ट के आदेश पर अब रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 13 नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दिया.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वो उनके पड़ोस में रहते हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए घर में घुसे और मारपीट करनी शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य लोगों की भी पिटाई की.
पढ़ें- बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, छोटी दिवाली पर निकला दिवाला

आरोप है कि नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी गई. मारपीट करने के बाद बेटी की शादी के लिए घर में रखे जेवरात और नकदी लूटकर भाग गए. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 13 नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दिया.

भेलकर्मी से मारपीट: वहीं रानीपुर कोतवाली में घर में घुसकर मारपीट और लूट का एक और मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार अग्रवाल निवासी 49 खुर्शीद बाग लखनऊ हाल निवासी पी-252 शिवालिक नगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके दामाद राहुल चंदा निवासी कैंट लखनऊ भेल में अधिकारी के पद पर कार्यरत है.

आरोप लगाया कि अमित कुमार शर्मा निवासी एस 376 शिवालिक नगर और दो अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उनसे और दामाद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ से सोने का ब्रेसलेट छीनकर भाग गए. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.