लक्सर: सोमवार को मंगलोर में स्थित एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से बाइक सवार लुटेरों ने 33 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आपको बता दें कि सोमवार को मंगलोर में पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 33 लाख की नगदी लूट ली थी. मामले के लेकर सीओ राजन सिंह ने क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से संबंधित कई सुझाव पेट्रोल पंप मालिकों को दिए. साथ ही उनसे भी सुझाव भी मांगे.
इस दौरान सीओ राजन सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने अनिवार्य हैं. साथ ही सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में कैश को बैंक में जमा कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों पर मौजूद कैश की गोपनीयता बनाए रखी जाए ताकि लूट जैसी वारदातों से बचा जा सके.